It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जुलाई महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - भीलवाड़ा-सुभाष

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
S.No.DateTotal MemberPresent Member
1 11-Sep-20195225
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
S.No.DateMaleFemaleTotal
1 15-Sep-2019182240
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 05-Sep-2019आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम एक साखा एक गांव में चयनित ग़ाव सिदड़ीयास के राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ श्री बलराज जी आचार्य, श्री दिलीप जी रांका, श्री रवि जी बाहेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री बलराज जी आचार्य ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्री दिलीप जी रांका का रहा ! श्री राकेश जी चेचानी, रवि जी बाहेती, कैलाश जी सोमानी, श्रीमति मंजू जी बाहेती की उपस्थिति रही! श्री रवि जी बाहेती ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।सिडलियास स्कूल मैं जरूरतमंद विद्यार्थियों को 35 विद्यालय गणवेश वितरित की गईं एवम 250 छात्रों को स्टेशनरी में स्केल, रबर,पेंसिल,शार्पनर के सेट दिये गए!318श्री महेश जी खंडेलवाल 6
2 05-Sep-2019आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय भीमगंज में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति कुशल श्रृंगी, श्री राजेश जी समदानी, श्री अशोक जी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री श्री राजेश जी समदानी ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्री अशोक जी गोयल का रहा ! श्री सूंदर जी तुर्किया, श्री सुरेश जी बाहेती, श्री महेश खंडेलवाल, श्री मति रीता जी गोयल की उपस्थिति रही! श्री महेश खंडेलवाल ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।240श्री महेश जी खंडेलवाल 6
3 05-Sep-2019आज दिनांक 05 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान हेतु गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम श्री महेश शिक्षा सदन उच्च प्राथमिक विद्यालय में रखा गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमती अमन जी सोमानी, श्रीमती आशा जी दरगड़ श्री मति लीला जी सोमानी, श्री मति सरिता जी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्रीमती अमन जी सोमानी ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन श्रीमती आशा जी दरगड़ का रहा ! श्रीमती सत्यम जी मून्दड़ा ने नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। आज का यह कार्यक्रम केवल महिला सदस्यों द्वारा संपादित किया गया।312श्री महेश जी खंडेलवाल 5 सभी महिलाये
4 22-Sep-2019भारत विकास परिषद , सुभाष शाखा, भीलवाड़ा द्वारा भारत को जानो शाखा स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 22 सितम्बर 2019 को दोपहर 12.15 बजे वरिष्ठ नागरिक भवन में भव्य समारोह में किया गया। आज की प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भीलवाडा शहर के विद्यालयों के साथ -साथ कोटड़ी, बीगोद, कोदूकोटा के विद्यालयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 75 विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों द्वारा प्रतियोगिता में सवर्प्रथम लिखित परीक्षा में भाग लिया गया । इनमे से टॉप कनिष्ठ वर्ग की 6 स्कूल टीम व वरिष्ठ वर्ग की 6 स्कूल टीमो ने अलग -अलग 5 राउंड की प्रतियोगिता जिसने ऑडीयो, विडियो, रेपिड फायर, बजर राउण्ड में हिस्सा लिया।. बच्चो ने बहुत ही उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों के उत्साह के साथ आज के कार्यक्रम की विशेषता श्री अरुण जी पारीक का सुंदर संचालन रहा। आज की प्रतियोगिता का कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग का परिणाम निम्नानुसार रहा:- कनिष्ठ वर्ग- प्रथम - सेंट अंसलम स्कूल , अजमेर रोड़, भीलवाड़ा द्वितीय - सेंट मीरा कॉन्वेंट स्कूल, सांगानेर रोड़, भीलवाड़ा वरिष्ठ वर्ग - प्रथम - न्यूलुक सेंट्रल स्कूल, कोटा रोड़, भीलवाड़ा द्वितीय - ईडन इंटरनेशनल स्कूल, कोटा रोड़ , भीलवाड़ा दोनों वर्गों की विजेता टीमो को शाखा द्वारा मोमेंटो दिया गया। इससे पूर्व विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहे विजेताओं का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय महासचिव श्री संदीप जी बाल्दी एवम प्रान्तीय पदाधिकारी श्रीमती मोदानी का सानिध्य प्राप्त हुवा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्री पंकज जी जैन व श्री शिव जी सोडानी के साथ ओम जी खटोड़, बलराज जी आचार्य, अशोक जी गोयल, मदन जी खटोड़, मुकेश जी लाठी, राम पाल जी असावा, दिनेश जी सोनी, रामेश्वर जी सोमानी, दिनेश जी बिरला, सुरेश जी अग्रवाल, महेश जी खंडेलवाल, नरेश जी जोशी, भारत जी अग्रवाल, संजय जी खमेसरा, सुमीत जी जैन, सुनील जी काबरा, चंद्र प्रकाश जी आगाल, एस पी भाटिया जी , प्रह्लाद जी पोरवाल, सुरेश जी बाहेती , सुंदर जी तुरकिया, अमित जी काबरा, शारदा जी चेचाणी, रीता जी गोयल, सरिता पारख, अनीता जी खमेसरा, शिल्पा जी बुरड, वीणा जी खटोड़, बबीता जी पारीक, शशि बाला जी पाटोदिया, साधना जी खंडेलवाल, मधु जी लढा, गुणमाला जी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 190श्री पंकज जी जैन एवं श्री शिव कुमार जी सोडानी 35
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 02-Sep-2019आज दिनांक 02 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन वितरण में श्री राकेश जी चेचानी, श्री सुरेश जी अग्रवाल, श्रीमती गुणमाला जी अग्रवाल, सुनीता जी शारदा, शारदा जी चेचानी आदि ने सेवाएं दी। विद्यालय के होस्टल में रह रहे छात्रों के लिये आवश्यक सामग्रि भी स्कूल प्रबंधन को भेट की! कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता जी शारदा रही !55 श्रीमती सुनीता जी शारदा 5
2 05-Sep-2019भारत विकास परिषद सुभाष शाखा द्वारा महिला जागरूकता के अंतर्गत निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 5 सितंबर 2019 को रखा गया, यह 11 दिवसीय शिविर 5 सितंबर से 15 सिंतबर तक रखा गया है ! आज के कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीयरीजनल मंत्री श्री मुकन सिंह जी राठौड़, प्रांतीय महासचिव श्री संदीप जी बाल्दी, प्रांतीय महिला जागरूकता प्रभारी श्रीमती अमृता जी उपाध्याय,शाखा अध्यक्ष दिनेश शारदा, सचिव दिलीप पारख,शाखा महिला प्रमुख श्रीमति शारदा चेचानी के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। श्री मुकन सिंह जी राठौड़ ने इसे महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिये बहुत अच्छा कदम बताया! श्री संदीप जी बाल्दी ने कहा कि शाखा बहुत ही शानदार कार्य कर रही है, आगे भी इसी तरह के महिला सशक्तिकरण कार्य करते रहें। सचिव दिलीप पारख ने बताया कि श्रीमती कुसम जी अग्रवाल शिविर में अपनी नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी, उपरना से उनको सम्मानित भी किया। अब तक 55 प्रशिक्षणार्थियो का पंजीकरण हो चूका हैं! आज के कार्यक्रम में श्रीमती गुणमाला जी अग्रवाल, सीमा बिरला, आशा दरगड, सुमन माहेश्वरी, अन्नू तुरकिया, सरिता पारख, नीतू पारख लीला सोमानी, सरिता शर्मा रश्मि कालानी, अंशु गोयल, वंदना लढा, सुमन लढा,ऊषा जी काबरा ,श्री महेश जी खंडेलवाल, महेंद्र जी माहेश्वरी, राजेश जी मुणोत की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता जी नारानीवाल द्वारा किया गया!55श्री मति सुनीता जी नराणीवाल22
3 15-Sep-2019भारत विकास परिषद ,सुभाष द्वारा महिला जागरूकता प्रकल्प के तहत 5 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित 11 दिवसीय निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को शिव मंदिर, संजय कॉलोनी में भव्य समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभिलाषा जी शर्मा ने शिविर को उपयोगी बताते हुए इसे महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिए अच्छा कदम बताया। कार्यक्रम प्रभारी सुनीता जी नाराणीवाल ने बताया की प्रशिक्षक श्रीमती कुसुम जी अग्रवाल का शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए परिषद द्वारा मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया। शिविर मे कुल 70 प्रशिक्षणार्थियों ने 11 दिन तक मेहंदी की विभिन्न विधाओं ओर कलाओं का प्रशिक्षण लिया! शाखा की महिला सदस्यों द्वारा यह बहुत ही शानदार शिविर आयोजित किया गया! इस अवसर पर शहर समन्वयक श्री गोविंद जी राठी, जिला सचिव श्री शिवम जी प्रह्लादका, दिनेश जी शारदा, दिलीप जी पारख, मुकेश जी लाठी, अन्नू जी तुर्कीया, सुमन जी माहेश्वरी, उषा जी काबरा, शशिकान्त जी शर्मा, आशा जी दरगड़ आदि सहित शाखा की 22 महिला एवं 18 पुरूष सदस्यों की उपस्थित रही । संचालन श्रीमती गुणमाला जीअग्रवाल ने किया।70श्री मति सुनीता जी नराणीवाल40
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 29-Sep-2019सुभाष शाखा द्वारा सितम्बर माह में 1 स्थायी वाटर कूलर एवं 8 प्याऊ संचालित की जा रही हैं 30000श्री सुमीत जी जैन 1
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 05-Sep-2019आज दिनांक 02 सितम्बर 2019 को भारत विकास परिषद, सुभाष, भीलवाड़ा द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ! रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 6 सितम्बर से 13 सितम्बर तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज राधा कृष्ण मंदिर , काशीपुरी से रामधाम तक विभिन्न महिला संगठनों द्वारा 501 कलश लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मार्ग में भारत विकास परिषद , सुभाष शाखा द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर श्री बलराज जी आचार्य, श्री रामपाल जी असावा, श्री दिनेश जी छापरवाल, गोविंद जी लढ़ा , श्रीमती सुनीता जी शारदा, अमन जी सोमानी,सरिता जी पारख, गुणमाला जी अग्रवाल, सरस्वती जी असावा, अंजू जी छापरवाल, सत्यम जी मुंदड़ा, सरिता जी शर्मा, कल्पना जी सोनी, आदि उपस्थित थे।501श्री मति सरिता जी पारख15
2 14-Sep-2019सितंबर माह का भजनों का कार्यक्रम आज दिनांक 14 सितंबर 2019 को महिलाओ द्वारा गायत्री मंदिर में दिन में 4:00 से 6:00 बजे तक रखा गया! इस कार्यक्रम मे 7 महिलाओ सदश्यो की सहभागिता रही! कार्यक्रम प्रभारी कांता जी मैलाना रही7श्रीमति कांता जी मैलाना7
3 29-Sep-2019शाखा द्वारा वर्षपर्यंत शाखा सदश्यो एवं उनके परिवार के सदश्यो के जन्म दिवस पर घर जाकर बधाई एवं प्रशस्ति पत्र भेट किया जाता हैं, यह सम्पर्क का बहुत ही उत्तम माध्यम हैं! सितम्बर माह में भी जिन भी शाखा सदश्य एवं उनके परिवार का जन्म दिवस आया उनके घर जाकर बधाई एवं प्रशस्ति पत्र भेट किया गया!252श्री रामेश्वरजी सोमानी एवं श्री मति रीता जी गोयल 12
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 22-Sep-20191आज दिनांक 22 सितम्बर 2019 रविवार को राजसमन्द में आयोजित प्रांतीय स्तर की राष्ट्रीय समूह गान एवं संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में शाखा की ओर से एस-टेक स्कूल ने भाग लिया! साथ में शाखा सदश्य श्री मान राजेश जी मुणोत की सहभागिता रही!
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
No Record found!
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!